Udaipur Files: After Supreme Court’s Approval, The Film ‘udaipur Files’ Will Be Released On August 8 – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान के उदयपुर में हुए बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ शुक्रवार 8 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी। सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद अब यह फिल्म सिनेमाघर में आएगी। फिल्म को लेकर कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

इस पूरे मामले को लेकर कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा कि तीन साल पहले 28 जून 2022 के दिन पिता की दिनदहाड़े निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। दो आतंकवादी किस्म के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। अब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक मूवी बनी है, जिसका नाम है ‘उदयपुर फाइल्स’, ये देश भर में रिलीज होगी। इस फिल्म में बताएंगे किस तरह से पिता की हत्या की गई। हत्यारे किस तरह पाकिस्तान से जुड़े हुए थे। पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग लेने के बाद एक स्लीपर सेल के माध्यम से पिता की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- Udaipur Files: फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को केंद्र से मिली हरी झंडी, कन्हैयालाल का बेटा बोला- पूरा देश देखेगा…’

कन्हैयालाल के बेटे ने कहा कि यह मूवी पहले 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किन्ही कारणों से हाईकोर्ट की रोक के बाद यह रिलीज नहीं हो पाई। अब 8 अगस्त को यह फिल्म रिलीज होगी। कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश ने बताया कि पिताजी को जिस तरह मारा गया, उसी घटना को फिल्म में दिखाया गया है। कुछ संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे थे। ये धर्म-समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पिताजी की अस्थियां तीन साल से आज भी हमारे घर में रखी हैं। जब तक आरोपियों को फांसी की सजा नहीं मिलती अस्थियों का विसर्जन नहीं करूंगा।

 



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security