
राजस्थान में इस साल के आखिर में शहरी निकायों और पंचायतों के चुनाव एक साथ होने हैं। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने साफ कर दिया है कि राज्य पंचायतों के साथ नगर निकायों के पुनर्सीमांकन करके नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है। उन्होंने कहा कि वार्डों का भी पुनर्सीमांकन करने के लिए एक सप्ताह या 5 दिन में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद हम राज्य निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेंगे कि वे मतदाता सूची तैयार करें। नगर निकाय के पुनर्सीमांकन के बाद प्रदेश में 309 नगर निकाय के चुनाव एक राज्य एक चुनाव (One State One Election) के तहत एक साथ कराए जाएंगे। इनमें 3 नगर निगम समाप्त किए गए हैं। खर्रा ने कहा कि जब मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम पूरा हो जाएगा तो विभाग राज्य निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेगा कि दिसंबर 2025 में एक राज्य एक चुनाव के तहत सभी नगर निकायों में एक ही दिन में संभव हो सके तो चुनाव करा दें। गौरतलब है कि अभी प्रदेश में 312 नगर निकाय हैं, पुनर्सीमांकन के बाद उनमें तीन नगर निकाय कम होंगे। जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो-दो नगर निगम हैं उनका एकीकरण किया जाएगा। झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हम एक राज्य एक चुनाव के तहत दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव करवाने को दृढ़ संकल्पित हैं।
इधर कांग्रेस पंचायत और निकाय चुनावों को लेकर लगातार सरकार की घेरा बंदी कर रही है। कांग्रेस के नेता सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार हार के डर से पंचायतों और निकायों के चुनाव टाल रही है। प्रदेश में कई पंचायतों का कार्यकाल इस साल की शुरुआत में ही खत्म हो चुका है। सरकार ने वन स्टेट वन इलेक्शन पॉलिसी के तहत इन सभी पंचायतों और निकायों के चुनाव साल के अंत तक एक साथ करवाने का ऐलान किया है।