
सादी वर्दी में पहुंचे पुलिसकर्मी, बोगस ग्राहक बनकर की अंदरूनी पुष्टि
पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन को पूरी गोपनीयता के साथ अंजाम दिया। गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बनी टीम ने शनिवार देर रात एक प्राइवेट बस से होटल का रुख किया। कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में ग्राहक बनकर अंदर घुसे और जैसे ही गतिविधियों की पुष्टि हुई, बाकी टीम ने होटल में रेड कर दी। अचानक हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया और कई युवक-युवतियां छत पर जाकर छिपने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- Alwar Crime: मां ने देह व्यापार के लिए 11 साल की बेटी को 10 हजार में बेचा, पॉक्सो कोर्ट ने दी 10 साल की सजा
नकली नोट बरामद, नशे की सामग्री और शराब परोसी जा रही थी
रेव पार्टी में युवकों को डांस करती लड़कियों पर नकली नोट उड़ाते हुए भी देखा गया। मौके से बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए गए हैं। वहीं, पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि पार्टी के दौरान शराब और अन्य नशे की वस्तुएं परोसी जा रही थीं, जबकि होटल के पास शराब परोसने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि नकली नोटों का इस्तेमाल किसी प्रत्याशित आपराधिक उद्देश्य से तो नहीं किया जा रहा था।
पूछताछ में जुटी पुलिस, होटल में दस्तावेजों की जांच जारी
पुलिस ने पकड़े गए सभी युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर थाने लाया है और पूछताछ जारी है। साथ ही होटल में दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है, जो रविवार दोपहर तक चलती रही। पार्टी में कई लक्जरी गाड़ियां भी खड़ी मिलीं, जिससे इसमें शामिल लोगों के रसूख और पहुंच पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अब इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि आखिर इन युवतियों को बाहर से लाने वाला पूरा नेटवर्क कौन संचालित कर रहा है।
पहले भी हो चुकी हैं रेव पार्टियां, पुलिस के सामने चुनौती बना ट्रेंड
यह पहला मौका नहीं है जब उदयपुर में रेव पार्टी का खुलासा हुआ हो। 19 जनवरी 2025 को माताजी का खेड़ा और खुमानपुरा स्थित फार्म हाउसों में रेव पार्टी पकड़ी गई थी, जहां नेपाल से लड़कियां बुलाई गई थीं और एक अमेरिकी युवक भी पार्टी में शामिल था। इससे पहले एक जनवरी 2025 को न्यू इयर पार्टी के नाम पर होटल केसर विला, प्रतापनगर में रेड मारी गई थी, जहां से 13 लड़कियों समेत 40 युवक पकड़े गए थे।
यह भी पढ़ें- Sirohi: माउंटआबू में 75 मिमी बारिश से लोअर कोदरा डैम ओवरफ्लो, बाजार में पेड़ गिरने से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त
रेव पार्टी कल्चर पर उठे सवाल
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने उदयपुर में रेव पार्टी कल्चर पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। शहर, जो अपनी संस्कृति, पर्यटन और पारंपरिक छवि के लिए जाना जाता है, अब नशे और अनैतिक गतिविधियों की बढ़ती घटनाओं से चिंतित है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह उस नेटवर्क को चिन्हित और ध्वस्त करने में जुटी है, जो ऐसी पार्टियों की योजना बनाता है और लड़कियों की व्यवस्था करता है।