Vineet Sharma of Dholpur won the bronze medal | धौलपुर के विनीत शर्मा ने जीता कांस्य पदक: भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर-68 वर्ग में मिली सफलता – Dholpur News



भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर-68 वर्ग में धौलपुर के विनीत शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया है।

भरतपुर जिले में आयोजित सब जूनियर व सीनियर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में धौलपुर के खिलाड़ी ने सफलता हासिल की है। टाइगर्स मार्शल आर्ट्स संस्थान के विनीत शर्मा ने अंडर-68 भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

.

संस्थान के सचिव विक्रांत मुद्गल ने बताया कि विनीत शर्मा ने पहले भी कई बार धौलपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीते हैं। विनीत को नेशनल कैम्प के लिए भी चुना गया है।

कार्यक्रम में रामकेश गुर्जर, विकास बगेला, देवी प्रसाद, रमाकांत शुक्ला, पीयूष परमार, बोली झा और जयप्रकाश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



Source link