

झालावाड़ के पाटलिया कुल्मी गांव में ग्रामीणों ने जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र पर लगाया ताला।
झालावाड़ जिले के रटलाई कस्बे के निकट पाटलिया कुल्मी गांव में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र की जर्जर स्थिति से बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरा है।
.
केंद्र की दीवारें टूटी हुई हैं और फर्श भी खराब है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस स्थिति में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों से लगातार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया जा रहा है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण ग्रामीणों को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक केंद्र की स्थिति में सुधार नहीं किया जाता, तब तक ताला नहीं खोला जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि केंद्र की स्थिति में जल्द से जल्द सुधार किया जाए और बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए।
पाटलिया कुल्मी गांव में जर्जर होता आंगनबाड़ी केंद्र।
इस मामले में बकानी परियोजना के सीडीपीयू बकानी सत्येंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने जर्जर हालत वाली बिल्डिंग में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं चलाने के निर्देश दे रखे हैं। उन्होंने केंद्र को अन्य जगह शिफ्ट करने का आदेश दिया है। चौहान ने कहा कि वे पर्यवेक्षक को निर्देश देंगे कि जर्जर हालत वाले केंद्र की जगह अन्य स्थान पर केंद्र शिफ्ट करवाएं।