Two hardcore criminals arrested from high security jail | हाई सिक्योरिटी जेल से दो हार्डकोर गिरफ्तार: जेल की बैरक में मोबाइल फोन-स्मार्ट वॉच मिला था, दोनों हत्या के मामले में बंद – Ajmer News



अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल फोन और स्मार्ट वॉच का उपयोग करने वाले दो हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों हार्डकोर अपराधियों का जेल की बेरिक में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल करना प्रमाणित पाया गया था।

.

सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार टीम ने कार्रवाई करते हुए घुघरा की हाई सिक्योरिटी जेल से हार्डकोर अपराधी हरियाणा हिसार निवासी उधमसिंह और रोहतक निवासी मोनू उर्फ सूखा को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ 9 जून को हाई सिक्योरिटी जेल प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करवाया था।

पुलिस अनुसंधान में दोनों के खिलाफ जेल की बेरिक में अनुचित सामग्री इस्तेमाल करना पाया गया। सब इंस्पेक्टर भारती गिरिराज ने अनुसंधान के बाद उधम व मोनू उर्फ सुख को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।

सर्च में मिला था मोबाइल व वॉच

पुलिस जांच में सामने आया कि मोनू उर्फ सूखा व उधम सिंह हत्या के मामले में हाई सिक्योरिटी जेल में है। 9 जून को वार्ड एक में आकस्मिक तलाशी ली गई। वार्ड एक के तीन नंबर ब्लॉक की पांच नंबर सेल में हरियाणा रोहतक के मोनू उर्फ सूखा से स्मार्ट वॉच वह चालू हालत में सिम कार्ड, चार्जर, एडेप्टर मिला। तलाशी में हिसार के उधम सिंह के शौचालय के दीवार में छुपा मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किया।



Source link