There will be no rain for seven days due to weakening of monsoon | मानसून कमजोर पड़ने से सात दिन तक बारिश नहीं होगी: दिन का तापमान 36 डिग्री पार, 27 के बाद बारिश की संभावना – Jaisalmer News


जैसलमेर। जिले में मानसून पड़ा कमजोर, आसमान से बादलों की हुई विदाई।

जैसलमेर में मानसून कमजोर होते ही बारिश का दौर थम गया है। अब एक सप्ताह तक बारिश की संभावना नहीं है। जिले में मंगलवार को मौसम साफ रहा और दोपहर में तेज धूप का असर रहा। हालांकि हल्के बादल छाए रहे। दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

.

मंगलवार को दिन के पारे में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने जिले में आगामी चार दिनों के लिए मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है। वहीं 27 जुलाई के बाद बारिश की संभावना जताई है। तब तक गर्मी के बढ़ने की आशंका जताई है।

27 जुलाई के बाद जिले में बारिश होने की संभावना।

बढ़िया बारिश से चारे-पानी का हुआ जुगाड़

पिछले दिनों कुछ इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से तालाब पानी से लबालब हो चुके हैं। जिससे पशुपालकों के चेहरे खिले हैं। पशुओं के लिए चारे पानी का संकट दूर हो चुका है। वहीं जो किसान खरीफ फसलों की बुवाई के लिए इंतजार कर रहे थे। उनका इंतजार खत्म हो चुका है। किसान खरीफ फसलों की बुवाई में जुट गए हैं। पिछले वर्ष जिले में औसत से अधिक बारिश हुई थी। जिससे कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए थे। उसको देखते हुए जिला प्रशासन ने संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है।

मानसून पड़ा कमजोर

मौसम विभाग ने जिले में आगामी चार दिनों के लिए मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने जिले में मानसून कमजोर पड़ गया है। जिससे बारिश की गतिविधियों में कमी आई है।वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से 24 जुलाई के आसपास एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 27 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश की गतिविधियों में दुबारा बढ़ोतरी होने के आसार है। पिछले दिनों अब मौसम साफ होने लगा है।



Source link