
राजस्थान में कोच के 140 पदों पर भर्ती की जाएगी। खेल विभाग में राजस्थान खेल परिषद की ओर से 13 साल बाद इतने पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें से सबसे ज्यादा 18 पद एथलेटिक्स कोच के हैं।
.
इसके अलावा क्रिकेट, कबड्डी, घुड़सवारी, कयाकिंग एंड कैनोइंग, योगा और मलखंभ समेत 24 खेल के कोच की नियुक्ति की जाएगी।
इसके लिए खेल परिषद ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सिफारिश भी भेज दी है। इसके बाद जल्द ही भर्ती विज्ञप्ति जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
18 से 40 साल की उम्र के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन राजस्थान राज्य खेल परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया- पटियाला, SAI और किसी भी भारतीय या विदेशी यूनिवर्सिटी से खेल डिग्रीधारी या फिर सीनियर राष्ट्रीय पदक विजेता जो ग्रेजुएट हो, वह आवेदन कर सकेंगे। आवेदकों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होना जरूरी है।
रिटन टेस्ट के बाद होगा स्किल टेस्ट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सिलेक्शन रिटन, स्किल और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इनमें सबसे पहले रिटन टेस्ट का आयोजन होगा। पहला पेपर 100 नंबर का होगा। इसमें सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल होंगे। दूसरा पेपर 100 नंबर का स्पोट्र्स एजुकेशन पर आधारित होगा।
मेरिट के आधार पर होगा सिलेक्शन वहीं प्रशिक्षकों की खेल उपलब्धियों के लिए भी 50 नंबर निर्धारित किए गए हैं। ऐसे में कुल 250 नंबर में से सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर उन्हें स्किल और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
खेल परिषद की ओर से स्किल और फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा। यह 100 नंबर का होगा। इसमें शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।