There are potholes on the roads of Jaipur, Pratap Singh said- Roads built four months ago are also broken, people are filling the potholes themselves; government is unaware | जयपुर की सड़कों पर खड्डे ही खड्डे: प्रतापसिंह बोले- चार महीने पहले बनी सड़कें भी टूटीं, लोग खुद भर रहे गड्ढे; सरकार बेखबर – Jaipur News


सांगानेर, विद्याधरनगर और झोटवाड़ा सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों की गलियों में खड्डे ही खड्डे हैं।

जयपुर में सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो गई है। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने बताया कि सांगानेर, विद्याधरनगर और झोटवाड़ा सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों की गलियों में खड्डे ही खड्डे हैं।

.

चार महीने पहले बनी सड़कों की भी यही स्थिति है। जगह-जगह तीन से चार घंटे का जाम लग रहा है। सुरक्षा के लिए लोगों ने खड्डों के चारों तरफ पत्थर रख दिए हैं और चेतावनी बोर्ड भी लगा दिए हैं।

बजरी मंडी वैशाली नगर।

राज्य सरकार के नेता और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं। जनता मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विधायकों से मदद की उम्मीद कर रही है। लोगों के आक्रोश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब जनता खुद मीडिया अभियान चलाकर खड्डों को भर रही है।

रंगोली गार्डन वैशाली नगर की सड़क।

रेलवे स्टेशन, रामनगर और सिविल लाइंस में पानी की समस्या भी गंभीर है। पीने के पानी की जगह सीवरेज का पानी आ रहा है। खाचरियावास ने मांग की है कि जयपुर से चुने गए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री क्षेत्र का दौरा करें और पूरे राजस्थान के हालात सुधारने के लिए तुरंत कार्रवाई करें।

यहां देखें फोटोज

कब्रिस्तान के पास आगरा रोड घाटगेट।

भंवर नगर इंजीनियरिंग कॉलोनी मान्यावास की सड़क।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security