Sushmita Garg became Jalore district president of NSUI | सुष्मिता गर्ग बनीं NSUI की जालोर जिला अध्यक्ष: गर्ग पूर्व में गर्ल्स कॉलेज की अध्यक्ष भी रह चुकी – Jalore News
Sushmita Garg became Jalore district president of NSUI | सुष्मिता गर्ग बनीं NSUI की जालोर जिला अध्यक्ष: गर्ग पूर्व में गर्ल्स कॉलेज की अध्यक्ष भी रह चुकी – Jalore News



भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI)की सुष्मिता गर्ग को जालोर जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया हैं। गर्ग ने कहां कि मुझे जो जिम्मेदार मिली में समर्पित कार्यकर्ता बन कर करुंगी।

.

जालौर जिले के लिए अपनी नई जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। इस पद पर सुष्मिता गर्ग को नियुक्त किया गया है, जो पूर्व में जालौर कॉलेज की छात्रा अध्यक्षा भी रह चुकी हैं। वह 2013 से निरंतर NSUI से जुड़ी हुई हैं और छात्र हितों, महिला सशक्तिकरण तथा संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, लंबे समय से किया गया समर्पित कार्य और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में NSUI जालौर जिले में और अधिक सक्रिय और प्रभावशाली भूमिका निभाएगा। उनकों नई जिम्मेदारी देने पर गर्ग ने NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष , राष्ट्रीय प्रभारी , प्रदेश अध्यक्ष , प्रदेश प्रभारी का आभार जताया



Source link