Sinjara 2.0: The colors of Teej with women | सिंजारा 2.0: महिलाओं के संग तीज का रंग: जोधपुर में 7 अगस्त को होगा उत्सव, रंगारंग कार्यक्रम में दिखेगा खुशियों का मेला – Jodhpur News
Sinjara 2.0: The colors of Teej with women | सिंजारा 2.0: महिलाओं के संग तीज का रंग: जोधपुर में 7 अगस्त को होगा उत्सव, रंगारंग कार्यक्रम में दिखेगा खुशियों का मेला – Jodhpur News



तीज पर्व पर महिलाओं के लिए खास आयोजन की तैयारी।

शहर में 7 अगस्त को जोधपुर रंग-बिरंगे उत्साह के साथ ‘सिंजारा 2.0 – खुशियों के रंग सिंजारा के संग’ का आयोजन ब्लू सिटी मॉल में होने जा रहा है। यह विशेष कार्यक्रम, तीज पर्व की खुशी में महिलाओं के सपनों, प्रतिभा और मनोरंजन को समर्पित रहेगा। इस कार्यक्रम म

.

मुख्य संयोजक नेहा सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में मिस सिंजारा क्वीन प्रतियोगिता के साथ ही टैलेंट हंट, फोटो बूथ, एक्साइटिंग गेम्स, रैंप वॉक, म्यूजिकल तंबोला, स्वादिष्ट व्यंजन और प्रतिभागियों के लिए विशेष उपहार और कई सरप्राइज़ भी होंगे। यह कार्यक्रम महिलाओं को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने बल्कि पारंपरिक उत्सव को आधुनिक माहौल के साथ मनाने का भी मौका देगा।

इस आयोजन को खास बनाने में खास मेहमान व निर्णायक मंडल में अमीना अंसारी (ब्लश मेकअप) और सैजल वैष्णव (प्रसिद्ध एंकर) भी यहां नजर आएंगी। साथ ही कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी डिंपल महेश्वरी संभालेंगी।

आयोजक टीम और तैयारी का जोश

योग्यता तापड़िया ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन की सफलता के लिए टीम की सक्रिय सदस्य कृतिका राठी, सोनू लड्डा, सपना धूत और मनीषा माहेश्वरी बतौर प्रमुख समन्वयक जुटी हैं। इस कार्यक्रम में कई नामचीन ब्रांड्स भी जुड़े हैं। इसमें भाग लेने की इच्छुक महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं।



Source link