School bus climbed on divider in Ajmer | अजमेर में स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ी: 30 से ज्यादा बच्चे थे सवार, स्थानीय लोग बोले- तेज स्पीड में चल रहा था ड्राइवर – Ajmer News


अजमेर के लोहागल क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बस में करीब 30 से ज्यादा स्टूडेंट सवार थे। स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। बच्चों को तुरंत बस से बाहर निकल गया। हालांकि हादसे

.

सबसे पहले, देखिए हादसे की PHOTOS…

लोहागल क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बस में करीब 30 से ज्यादा स्टूडेंट सवार थे। स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।

हादसे में किसी के चोट नहीं आई है। स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भिजवाया गया।

जानकारी के अनुसार लोहागल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। बस में करीब 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। बस के डिवाइडर पर चढ़ते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

लोगों के द्वारा तुरंत बच्चों को बस से बाहर निकाल लिया। हालांकि हादसे में किसी भी बच्चे की चोट नहीं आई है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। बस के एक्सीडेंट की सूचना पर स्कूल के प्रतिनिधि में मौके पर पहुंच गए। बाद में दूसरी बस मंगवा कर बच्चों को स्कूल भिजवाया गया।

स्थानीय निवासी राम सिंह राठौड़ ने बताया कि तेज स्पीड में बस को चलाया जा रहा था। ड्राइवर के द्वारा ओवरटेक करने के चक्कर में बच्चों की जान को खतरे में डाल दिया। अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि किसी भी बच्चों के लगी नहीं है। प्रशासन को इन सभी बस चालकों को नियमों की पालन करवाने के लिए पाबंद करने की जरूरत है।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security