
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ने गुरुवार को टोंक शहर की धन्ना तलाई में डेढ़ करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े का असली कारण बीमारी नहीं है। एकायक बीमारी से परेशान कोई नहीं हो सकता है। इस्तीफे के असली जल्द सामने आएंगे। विश्व की स
.
धन्ना तलाई पर डेढ़ करोड़ के प्रोजेक्ट को लेकर से चर्चा करते सचिन पायलट।
पायलट ने कहा कि एक किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा, यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है। आखिर ऐसा क्या कारण था कि उन्हें अचानक इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा? सरकार ने पर्दे के पीछे क्या-क्या किया है, वह सब सामने आएगा।
ऐसे संवैधानिक पदों से कोई व्यक्ति यूं ही अचानक इस्तीफा नहीं देता। आज नहीं तो कल, इसका कारण जरूर बाहर आएगा, क्योंकि सच्चाई को ज्यादा दिनों तक छुपाया नहीं जा सकता है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की जन क्रांति यात्रा को लेकर भी पॉजिटिव दिखे। पायलट ने कहा कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। जो भी काम करे जनता के हित में संयम से करे। ये तो बड़ा प्रदेश है। हर व्यक्ति अपनी बात रख सकता है। जो लोग जनता के हित बात करता है, नौजवानों के हित की बात करता है उन्हें करनी भी चाहिए, लेकिन सवाल यह है कि क्या जो जयपुर, दिल्ली में बैठे हैं क्या वे इस बात को सुन रहे हैं, उन्हें चिंता नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी जी को कोई परवाह नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार मनरेगा योजना लेकर आई थी। कोरोना के समय में मनरेगा ने किसानों को, गरीबों व आमजन को सम्बल प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी काले कानून लाने, एम.एस.पी. लागू नहीं करने, मण्डी व्यवस्था ठप्प करने को तैयार है, लेकिन किसान यदि मुआवजा मांग ले, एम.एस.पी. लागू करने की बात कहे, फसल पर बोनस मांग ले तो सरकार तैयार नहीं। भारतीय जनता पार्टी और केन्द्र सरकार को संवैधानिक पदों, संवैधानिक संस्थाओं और संविधान की कोई परवाह नहीं है। संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। पायलट ने कहा कि भाजपा ने देश के संसाधनों को एक-दो उद्योगपतियो को दे दिये। भाजपा के शासन में अमीर-गरीब की खाई बढ़ गई है। रोजगार के अवसर समाप्त कर दिये है। पढ़े-लिखे युवा अपना भविष्य अंधकार में देख रहे है।
सचिन पायलट ने जैन नसिया पहुंचकर आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया ।
पायलट ने जैन नसिया पहुंचकर आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने डेढ़ करोड़ की लागत के धन्ना तलाई में ड्रेनेज सिस्टम, सौंदर्यीकरण आदि का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा उन्होंने अन्य स्थानों का भी दौरा कर व्यवस्थाएं देखीं। उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, पूर्व निवाई विधायक कमल लोदी, मनिंद्र लोदी, पूर्व नगर परिषद उपसभापति आदि मौजूद थे।