Runicha Express will run 27 trips from Jaipur-Alwar from August 1 | 1 अगस्त से 27 ट्रिप जयपुर-अलवर से चलेगी रूणिचा एक्सप्रेस: फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण कार्य से रहेगी प्रभावित – Jodhpur News



दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली ‘रूणिचा एक्सप्रेस’ ट्रेन 1 से 27 अगस्त तक आवागमन में जयपुर के रास्ते संचालित की जाएगी। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि सुगम रेल संचालन के लिए फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड के बीच अटेली-काठूवास-कुंड स्टेशनों पर र

.

उन्होंने बताया कि इस कार्य के कारण ट्रेन संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस 1 से 27 अगस्त तक (27 ट्रिप) जो दिल्ली से रवाना होगी, वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर फुलेरा के रास्ते चलाई जाएगी और परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन खैरथल, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर (जयपुर) और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी तरह, वापसी में ट्रेन संख्या 14088 जैसलमेर-दिल्ली रुणिचा एक्सप्रेस 1 से 27 अगस्त तक (27 ट्रिप) जो जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर चलेगी और रास्ते के जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई अलवर एवं खैरथल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।



Source link