Rajasthan MLA Salary Hike 2025 Update; Benefits Allowances | BJP Congress | राजस्थान में बढ़ेगी विधायकों की सैलरी: पूर्व एमएलए की पेंशन में भी होगा इजाफा, जानिए कितने प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी – Rajasthan News


राजस्थान में जल्द ही विधायकों की सैलरी बढ़ने वाली है। सैलरी में 10% की वृद्धि हो सकती है। अभी एक विधायक की सैलरी 40 हजार रुपए है। सैलरी और भत्ते मिलाकर विधायकों को हर महीने 1 लाख 47 हजार रुपए मिलते हैं।

.

बढ़ोतरी के बाद सैलरी 40 हजार से बढ़कर 44 हजार रुपए प्रतिमाह हो जाएगी। ऐसे में एक विधायक को सालभर में बतौर मूल वेतन 48 हजार रुपए ज्यादा मिलेंगे।

भास्कर ने एक्सपट्‌र्स से बात कर जाना कि मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी या नहीं? पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ेगी या नहीं? क्या भत्तों में भी बढ़ोतरी होगी?

पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

10% बढ़ोतरी का प्रस्ताव विधि विभाग को भेजा था

उल्लेखनीय है कि मार्च 2025 में राज्य सरकार ने बजट सत्र शुरू होने से पहले विधायकों का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करवाया था। मूल वेतन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव विधि विभाग को भेजा था। सूत्रों के अनुसार सरकार विधायकों के मूल वेतन के साथ-साथ भत्तों में भी बढ़ोतरी कर सकती है।

पूर्व विधायकों की पेंशन में भी होगी बढ़ोतरी

विधायकों के मूल वेतन के साथ ही पूर्व विधायकों की पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी। हालांकि कितनी बढ़ोतरी होगी, यह अभी तय नहीं है।

राजस्थान में एक बार विधायक रहने पर पूर्व विधायक को 35 हजार रुपए प्रतिमाह की पेंशन मिलती है। पांच साल के बाद जितने साल विधायक रहे, उसके बाद हर साल के 1600 रुपए जोड़कर पेंशन मिलती है।

जैसे कोई 10 साल विधायक रहा है। उसे पहले पांच साल के 35 हजार और बाकी पांच साल हर साल 1600 रुपए ज्यादा जोड़ते हुए हर महीने पेंशन मिलेगी।

इस तरह दो बार विधायक रहने पर 43 हजार, तीन बार के विधायक को 51 हजार, चार बार विधायक रहने पर 59 हजार, पांच बार विधायक रहने 67 हजार, छह बार विधायक रहने पर 75 हजार पेंशन मिलती है। पहले पांच साल के बाद हर पांच साल के टर्म में 8000 रुपए जुड़ते जाएंगे।

एक साल पहले की थी घोषणा

सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त से पहले विधानसभा सत्र शुरू हो सकता है। उल्लेखनीय है कि 29 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में विधायकों की सैलरी और पूर्व विधायकों की पेंशन में हर साल बढ़ोतरी की घोषणा की थी। घोषणा को एक साल पूरा हो गया है। ऐसे में अब विधायकों का वेतन और पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है।

मंत्रियों के वेतन में नहीं होगी बढ़ोतरी

कैबिनेट सचिवालय के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी का कोई प्रस्ताव नहीं है। राजस्थान में मुख्यमंत्री समेत कुल 24 मंत्री है।



Source link