Rajasthan Kota National Open Chess Competition: 350 players from 18 states across the country came to Kota; two-day competition organized at Radhika Resort | कोटा में राष्ट्रीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, देशभर से आए 350-खिलाड़ी: जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष बोले- यह दिमाग का खेल, विजेताओं को मिलेगा कैश प्राइज – Kota News


प्रतियोगिता में मौजूद जिला कलेक्टर शहर के गणमान्य लोग

कोटा में दो दिवसीय राष्ट्रीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसमें 350 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

.

कोटा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रेम जे. भाटिया ने बताया कि शतरंज दिमाग का खेल है, इससे एकाग्रता बढ़ती है। कोटा शहर के बच्चों को राज्य के विभिन्न बच्चों के साथ खेलने से स्वयं के खेल में विकास होगा इससे बच्चों की बुद्धि एवं धैर्य की परीक्षा होती है।

प्रतियोगिता में आने वाले बच्चे और उनके परिजनों को स्टेशन से लाने तक निशुल्क है। वही बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए रहना आना-जाना एवं भोजन व्यवस्था निशुल्क रखी गई है।

प्रतियोगिता की शुरुआत करते शहर के अलग-अलग संस्थाओं के बुद्धिजीवी

देशभर के अलग-अलग जिलों से आए हुए बच्चे और उनके परिजनों ने यहां का अनुशासन देखकर आयोजकों की तारीफ की।

आयोजन सचिव ईश्वर शर्मा ने बताया कि कोटा के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा ईनामी राशि के साथ खिलाड़ियों की सभी सुविधाओं को देखते हुए इस तरह का आयोजन हो रहा है प्रतियोगिता में देश के कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी जिनमें वृषांक चौहान (उदयपुर-राष्ट्रीय चैंपियन एव अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी), हरीश शर्मा (दिल्ली-राष्ट्रीय), नितिका मेहता (गुजरात-राष्ट्रीय), दक्षिता कुमावत (उदयपुर-राष्ट्रीय), पूर्व राजस्थान चैंपियन मुकेश मंडलोई (कोटा) खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें दिल्ली, बम्बई, गुजरात, उत्तर प्रदेश, केरल सहित 18 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे है।

आयोजन के संबंध में भोजन समिति, आवास समिति, आवागमन समिति, प्रचार समिति, पुरस्कार वितरण समिति एवं अनुशासन समिति शामिल है। संघ के द्वारा सभी बच्चों के ठहरने के लिए कमरे, ए.सी. हॉल एवं शहर के विभिन्न होटलों में खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था भी निशुल्क की गई है।

देश भर से खिलाड़ी प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करते हुए।

उन्होंने बताया कि जिला शतरंज संघ ने कोटा विकास प्राधिकरण के सहयोग से चंबल रिवर फ्रंट एवं ऑक्सीजन पार्क सहित शहर के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण भी निशुल्क करवाया जा रहा है। खिलाड़ियों के साथ आने वाले उनके माता-पिता व संबंधियों को निशुल्क वाटर पार्क की भी सुविधा दी जाएगी। प्रतियोगिता में विजेताओं को 1,21,000 का कैश प्राइज, 41 ट्राफियां, मेडल एवं सर्टिफिकेट दिए जाएगे। सभी खिलाड़ियों एवं अभिभावकों के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड से लाने व ले जाने के लिए बस एवं कार का प्रबंध किया गया है।

दूसरे राउंड का यह रहा रिजल्ट

वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में हरीश शर्मा, गोयल दक्ष, वृषांक चौहान, नैतिक आर. मेहता, पी. मेलानी आदित्य, मृदुहास त्रिपाठी, पी. आर. हर्ष, मुकेश मंडलोई, प्रणय चोरड़िया, विशाल गोहिल, मोहन सिंह देवत, दक्षिता कुमावत, रोहित राहुल कुमार जे., आयुष जैन, उत्कर्ष भागवत, सूरजभान सिंह चंडेल, राहुल कुमार राज, देवराज जाट, अर्नव गुप्ता, विकास सैनी, दर्जी गिरिधारी लाल, ऋषि मुंदड़ा, चित्रांश श्रीवास्तव, शिवा गौतम, अशुतोष पुरोहित ने अपने मैच जीतकर 2 अंक अर्जित किए।

प्रतियोगिता के शुभारंभ में अतिथि के रूप में कोटा जिला कलेक्टर पियूष सामरिया, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश बिरला, एलन करियर इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश माहेश्वरी, मोशन क्लासेज के निदेशक नितिन विजय, शुभम ग्रुप के निदेशक अरूण मेहता एवं दीपक राजवंशी, कोटा जिला वेट लिफ्टिंग के अध्यक्ष जसपाल सिंह अहलूवालिया, वाइब्रेंट एकेडमी के निदेशक एम.एस. चौहान, गणमान्य लोग शामिल हुए।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security