
गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज कोटा में बढ़ती अव्यवस्थाओं और छात्रों की उपेक्षा के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और छात्र शक्ति ने उग्र प्रदर्शन किया। गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर टायर जलाकर विरोध जताया
.
एबीवीपी के महानगर सह मंत्री गजराज सिंह हाड़ा ने बताया कि छात्रों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। कॉलेज की लाइब्रेरी का विकास कार्य कराया गया था, लेकिन बारिश के दौरान उसकी छत से पानी टपकने लगा, जिससे न केवल पढ़ाई बाधित हुई, बल्कि पुस्तकें भी खराब होने लगीं। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज में विभिन्न प्रक्रियाओं और सेवाओं के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि कॉलेज के मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी की तैनाती नहीं होने के कारण कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे छात्र और छात्राएँ खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। इसके साथ ही, कॉलेज का मुख्य द्वार अधिकांश समय बंद रखा जाता है, जिससे छात्रों को भीतर आने-जाने में खासी परेशानी होती है। छात्रों ने शिक्षकों के रवैये पर भी नाराज़गी जताई और कहा कि जब वे किसी समस्या को लेकर शिक्षकों से संपर्क करते हैं, तो उन्हें टालते हुए यूनिवर्सिटी भेज दिया जाता है।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर कॉलेज प्रशासन जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं करता है, तो यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा। एबीवीपी का कहना है कि वे छात्रशक्ति के साथ मिलकर तब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक गवर्नमेंट कॉलेज कोटा में पढ़ाई और छात्रों की बुनियादी ज़रूरतों को लेकर ठोस सुधार नहीं किए जाते।