Principal Secretary strict in reviewing PACS computerization | पैक्स कम्प्यूटराइजेशन की समीक्षा में प्रमुख सचिव सख्त: सहकारी समितियों की ऑनलाइन ऑडिट में तेजी लाने के निर्देश, लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई – Jaipur News


सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने पैक्स कम्प्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने पैक्स कम्प्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों की ऑनलाइन ऑडिट से कामकाज में पारदर्शिता आएगी।

.

नेहरू सहकार भवन में वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक में बुधवार को राजपाल ने ई-ऑडिट की प्रगति पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि कुछ केन्द्रीय सहकारी बैंक अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन कई सीसीबी को लक्ष्य प्राप्ति के लिए और प्रयास करने होंगे।

राजपाल ने सिस्टम इंटीग्रेटर को अधिक सक्रिय होने के निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव ने कमजोर प्रदर्शन वाले जिलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने गो-लाइव, डे एंड, डायनामिक डे एंड, हैण्ड होल्डिंग और ई-पैक्स के बीच के अंतर को दूर करने को कहा। लापरवाह पैक्स, ऑडिटर या केन्द्रीय सहकारी बैंकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।

राजपाल ने सिस्टम इंटीग्रेटर को अधिक सक्रिय होने के निर्देश दिए। जिन जिलों में ज्यादा गैप्स हैं, वहां प्रशिक्षित और कार्यकुशल कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि पर्याप्त स्टाफ वाले जिलों में अच्छी प्रगति दिख रही है।

बैठक में निष्क्रिय समितियों के अवसायन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव ने समस्याओं के समाधान के लिए पैक्स स्तर तक संवाद बनाए रखने पर जोर दिया।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security