
तीन दिन पहले देर रात दुकान से घर जा रहे दुकानदार के साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस सोमवार को उसी मार्केट से पैदल लेकर निकली तो हर कोई देखता रह गया। पुलिस ने घटना के महज 48 घंटे में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी को पुलिस उसी मार्के
.
सोमवार को आरोपियों को हथकड़ी लगाकर पुलिस थाने से मुख्य बाजार होते हुए अस्पताल तक पैदल लेकर गई। बाजार में आरोपियों को देखने के लिए भीड़ इतनी हो गई कि जुलूस का रूप ले लिया। बदमाशों के साथ इस तरह का बर्ताव देखकर जहां लोगों ने पुलिस की सराहना की, वहीं बड़ी संख्या में लोग सख्त सजा की मांग करने लगे।
ये था घटनाक्रम
लूणकरणसर कस्बे के वार्ड 8 निवासी पीथाराम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात दस बजे दुकान से मोटरसाइकिल पर घर जा रहे था, तभी एसबीआई बैंक के पास घात लगाकर बैठे बदमाशों ने सिर पर लोहे की रोड से मारी। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, भतीजे नेमीचंद के पीठ पर लठ मारकर मेरे से थैला छीनने का प्रयास किया। पीथाराम और नेमीचंद दोनों के चोट आई।
इनको किया गिरफ्तार
लूणकरणसर पुलिस ने सोमवार को श्यामलाल पुत्र रामसिंह सोढा जाति भाट उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड तीन लूणकरणसर, अमीन पुत्र सम्मू खां जाति मिरासी मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी सुरनाणा लूणकरणसर, दरवेश पुत्र मुख्तयार अली जाति पङिहार मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड 32 लूणकरणसर, मुकेश पुत्र घनश्याम जाति जाट उम्र 21वर्ष निवासी गारबदेसर कालू,विरेन्द्र पुत्र शेराराम जाति जाट उम्र 19 वर्ष निवासी ढाणीभोपालाराम लूणकरणसरऔर समीर पुत्र शाकीर जाति मुसलमान उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड 32 लूणकरणसर दुकानदार पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे। थानाधिकारी गणेश कुमार विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
कंटेंट : रामप्रताप गोदारा, लूणकरनसर