MR Travels bus overturned, 15 passengers got minor injuries | बेकाबू होकर प्राइवेट ट्रेवल्स पलटी, 15 घायल: सड़क पर गड्ढों से बिगड़ा था बैलेंस, राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने मदद की – Jalore News


बागरा के बस स्टैंड के पास तालाब किनारे आकोली रोड पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास सूरत से आ रही एक ट्रेवल्स की बस तालाब किनारे सड़क के पास खड्डों में संतुलन बिगड़ जाने से पलटी खा गई।

.

बस में करीब 15 सवारी सवार थी जिनको मामूली चोटें आईं। बस पलटने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। इसमें बागरा निवासी जालम सिंह सिंदल, सकाराम राव, भीमाराम मेघवाल और अमित कुमार सहित कई लोग दौड़कर बस के पास पहुंचे। तथा बस में सवार लोगों को बाहर निकाला उन्होंने बताया कि हादसे से करीब 10 फीट पर बिजली विभाग की बड़ी डीपी लगी हुई है जिसे तुरन्त बंद करवाया गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना की जानकारी मिलते ही बागरा पुलिस मौके पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था को संभाला हादसे की भनक लगते ही बड़ी संख्या लोग मौके पर पहुंचे 1 घंटे बाद क्रेन बुलाकर बस को सीधा करवाया जा सका। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को संभाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे वही रास्ते के दोनों को वाहनों व लोगों की भीड़ लगी।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़

मौके पर पलटी बस



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security