

जयपुर में हीरापुरा बस स्टैंड शिफ्टिंग और आरटीओ-ट्रैफिक पुलिस की लगातार कार्रवाई से नाराज ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने शनिवार 26 जुलाई से प्रदेशभर में प्राइवेट बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है।
.
यूनियन का कहना है कि सुबह 6 बजे से राजस्थान से चलने वाली और यहां आने वाली करीब 1000 से ज्यादा स्लीपर और प्राइवेट बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इससे दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, भोपाल समेत कई रूट पर बस सेवाएं प्रभावित होंगी।
ऑल राजस्थान कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि लगातार आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से ऑपरेटर्स परेशान हैं। शुक्रवार को झालाना स्थित आरटीओ कार्यालय में हुई मीटिंग में बस ऑपरेटर्स ने अपनी आपत्तियां रखीं, लेकिन संतोषजनक समाधान नहीं मिला। इसके विपरीत प्रशासन लगातार खड़ी बसों के भी चालान बनाकर अनावश्यक दबाव बना रही है। ऐसे में ऑपरेटरों ने अंतरराज्यीय रूट की बस बुकिंग तत्काल प्रभाव से बंद कर दी है।
बुकिंग ऐप्स पर भी सेवाएं होल्ड करने के दिए निर्देश
एसोसिएशन ने सभी ऑपरेटरों से RedBus, Paytm, AbhiBus जैसे प्लेटफॉर्म पर अपनी सर्विसेज़ तुरंत होल्ड या ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ऑफलाइन बुकिंग भी तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा गया है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी ऑपरेटर अगर बस चलाता है, तो यात्रियों को होने वाली असुविधा की जिम्मेदारी खुद उसकी होगी।
यूनियन ने आरटीओ पर बस स्टैंड शिफ्टिंग को लेकर हठधर्मिता और दबाव की राजनीति का आरोप लगाया है। एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक हीरापुरा में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं, तब तक किसी भी बस को वहां से नहीं चलाया जाएगा।
बैठक में भी जताई थी आपत्ति, लेकिन चालान से बढ़ा विवाद
शुक्रवार को झालाना आरटीओ ऑफिस में हुई मीटिंग में भी बस ऑपरेटर्स ने शिफ्टिंग पर आपत्ति जताई थी। ऑपरेटरों का कहना है कि हीरापुरा में पार्किंग, वेटिंग एरिया और यात्री सुविधाएं नहीं हैं, फिर भी जबरन बसें वहां शिफ्ट की जा रही हैं। इसके विरोध में यूनियन ने हड़ताल का फैसला लिया है।
………………
ये खबर भी पढ़िए…
सिंधी कैंप से नहीं चलेंगी अजमेर रूट की सभी बसें:500 से ज्यादा बसें हीरापुरा शिफ्ट होंगी, निजी ऑपरेटरों ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी
जयपुर के अजमेर रोड और सिंधी कैंप बस स्टैंड पर ट्रैफिक लोड को कंट्रोल करने के लिए अजमेर जाने वाली 500 से ज्यादा बसें हीरापुरा शिफ्ट होंगी। ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड के फैसले के तहत परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, रोडवेज और जेसीटीसीएल की ओर से हीरापुरा बस स्टैंड को एक अगस्त से शुरू किया जाएगा। पूरी खबर पढ़िए