In View Of Heavy Rains In Udaipur, Two-day Holiday Declared In Schools, Administration Issued Order – Amar Ujala Hindi News Live


उदयपुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए 30 जुलाई (बुधवार) और 31 जुलाई (गुरुवार) को जिले के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और संभावित आपात स्थितियों से बचाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।  जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने यह आदेश भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के आधार पर जारी किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन दो दिनों के दौरान सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता

प्रशासन ने कहा है कि भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते बच्चों की स्कूल आने-जाने की आवाजाही और सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हो सकता है, इसलिए यह कदम पूर्ण रूप से एहतियातन उठाया गया है।

ये भी पढ़ें: चिकन रेट विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या मामले का 10वां आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर

जिले में आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखी गई हैं, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू किया जा सके। साथ ही, कलेक्टर ने विद्यालय प्रशासन, अभिभावकों और संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें।

 



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security