
जैसलमेर। स्कूल में प्रदर्शन करते परिजन।
जैसलमेर के खुहड़ी थाना इलाके के एक गांव की सरकारी स्कूल के एक 50 साल के टीचर पर ग्रामीणों ने गर्ल्स स्टूडेंट्स के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं। परिजन व ग्रामीण स्कूल पहुंचे और प्रदर्शन कर टीचर को हटाने की मांग की। मामले की जानकारी मिलने पर खुहड़ी थ
.
इस मामले में शिक्षा विभाग ने भी टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की। 3 परिजनों ने पुलिस में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया और समझाइश बाद ग्रामीण अपने घर लौटे। वहीं पुलिस सरकारी टीचर से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
परिजनों ने दी शिकायत, पुलिस कर रही जांच खूहडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टीचर को पूछताछ के लिए डिटेन किया। खुहड़ी थाने के ASI तुलछाराम ने बताया कि स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ कक्षा 6 की 3 से 4 बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिली। स्कूल पहुंचे तो पीड़िताओं के परिजन और गांव के लोगों ने लिखित शिकायत दी है। प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया, साथ ही इस मामले की जांच शुरू की गई।
तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। बच्चियों और दूसरे शिक्षकों के भी बयान लिए जा रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (प्रथम) रमेश दत्त की अध्यक्षता में कमेटी जांच कर रही है। जांच अधिकारी रमेश दत्त ने बताया कि सूचना पर हम सब भी स्कूल पहुंचे। विभाग ने मेरी अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। अब इस मामले में जांच की जा रही है।