Government school became an island after the rain | बारिश के बाद टापू बना सरकारी स्कूल: सांवतगढ़ के बैरवा का झोपड़ा प्राथमिक स्कूल में 2-3 फीट पानी भरा, बच्चों को घर ले गए अभिभावक – Bundi News



बारिश के बाद बच्चे 2से 3 फीट पानी में होकर स्कूल पहुंचते हैं।

बूंदी की सांवतगढ़ ग्राम पंचायत के बैरवा का झोपड़ा में स्थित गवर्नमेंट प्राथमिक स्कूल 20 जुलाई को हुई भारी बारिश के बाद टापू बन गया है। स्कूल के चारों तरफ दो से तीन फीट बरसात का पानी भरा हुआ है। छोटे बच्चे इसी गंदे पानी से होकर स्कूल आ-जा रहे हैं।

.

शनिवार को अभिभावकों का धैर्य टूट गया। वे स्कूल पहुंचे और प्रशासन की लापरवाही पर आक्रोश जताया। उन्होंने अपने बच्चों को यह कहकर घर ले गए कि उनके बच्चों को जान का खतरा है। अभिभावकों का कहना था कि ऐसी स्थिति में वे बच्चों को स्कूल नहीं भेज सकते। उनके अनुसार बच्चों की पढ़ाई जरूरी है, लेकिन उनकी जिंदगी से बढ़कर नहीं।

एसएमसी अध्यक्ष राजू लाल बेरवा और अन्य अभिभावकों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से यह समस्या लगातार बनी हुई है। स्कूल परिसर में चारों तरफ पानी ही पानी है। स्कूल की छत टपक रही है। स्कूल में स्थित शौचालय और नलकूप भी पानी में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जाता, तब तक वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सांवतगढ़ के प्रधानाचार्य बसंती लाल मीणा ने स्वीकार किया कि समस्या गंभीर है। उन्होंने बताया कि इस बारे में ग्राम पंचायत सांवतगढ़ को अवगत करवाया जा चुका है। पंचायत ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।

ग्राम पंचायत के प्रशासक राम सिंह मीणा ने कहा कि उन्हें स्कूल में पानी भरने की समस्या के बारे में जानकारी मिल गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही झींकरा डलवाकर समस्या का निराकरण करवाया जाएगा।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security