
नगर परिषद ने जनसहयोग से पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद जुटाकर मृतक के परिवार को सौंपी।
हनुमानगढ़ टाउन में जंक्शन रोड पर स्थित स्ट्रीट लाइट पोल की नंगी तार से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। नगर परिषद ने जनसहयोग से पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद जुटाकर मृतक के परिवार को सौंपी। इसके अलावा नगर परिषद ने मृतक की पत्नी और बेटी को बालिग
.
जानकारी के अनुसार शंभू बिहारी (35) की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वह तीन बेटियों और एक बेटे का पिता था। इस दुखद घटना के बाद परिजनों और राजनीतिक दलों के लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और मृतक के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने की मांग की। साथ ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग उठाई।
शनिवार को भाजपा नेता अमित सहू, पूर्व पार्षद प्रदीप ऐरी, महादेव भार्गव, हिमांशु महर्षि, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नितिन बंसल सहित अन्य लोग मृतक के बरकत कॉलोनी स्थित घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया।
नगर परिषद ने जनसहयोग से पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद जुटाकर मृतक के परिवार को सौंपी। इसके अलावा नगर परिषद ने मृतक की पत्नी और बेटी को बालिग होने पर संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन दिया।
भाजपा नेता अमित सहू ने कहा कि भविष्य में ऐसे हादसे न हों, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पाबंद किया गया है। विद्युत निगम से कहा गया है कि जहां पोल नीचे हैं, उन्हें ऊंचा किया जाए। साथ ही पोल के टूटे हुए तारों को ठीक करवाया जाए।
पूर्व पार्षद प्रदीप ऐरी ने चिंता जताई कि पूरे शहर में कई जगह पोलों से तारें निकली हुई हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में भविष्य में भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर इन कमियों को दूर करना चाहिए।