Excellent performance in family welfare program in the district | जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन: 36 कार्मिकों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान, नसबंदी में प्रदेश में पांचवां स्थान – Hanumangarh News



परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 कार्मिकों और 10 जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

हनुमानगढ़ में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर परिवार कल्याण कार्यक्रमों के अंतर्गत 2024- 25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 कार्मिकों और 10

.

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में आमजन की सोच में बदलाव आया है। परन्तु अभी भी पुरुष नसबंदी को लेकर विसंगतियां देखी जा सकती है, जिसपर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का जिक्र करते हुए चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को 850 रुपए में 25 लाख का स्वास्थ्य और 10 लाख का जीवन बीमा से गांव स्तर पर आमजन को लाभान्वित करने की बात कही।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प साकार हो रहा है। वर्तमान में राजकीय अस्पतालों में निजी अस्पतालों से कहीं अधिक बेहतरीन सुविधाएं है। शिक्षा, चिकित्सा एवं नशा मुक्ति के क्षेत्र में ओर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। जनप्रतिनिधि अमित सहू ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए चिकित्सकीय सुविधा के क्षेत्र में जिला अग्रणी है।

सम्मान समारोह में पूर्व विधायक गुरदीप शाहपीनी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, टिब्बी प्रधान निकुराम, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमओ डॉ. शंकर लाल सोनी, जनप्रतिनिधि प्रदीप, एसीएमएचओ डॉ. ज्योति सहित ब्लॉक से बीसीएमएचओ, अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security