

- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Ajmer
- Electricity Will Be Off For 2 To 6 Hours In Ajmer TodayPower Off For 2 To 6 Hours In Ajmer Today: Shutdown Taken Due To Maintenance, Know Which Area Will Be Affected And When
अजमेर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। विभिन्न क्षेत्रों में 2 से 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
.
- D5 :सुबह 08:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक ए.डी.ए. कार्य:- सिने वर्ल्ड स्क्वायर और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
- D3 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक सुभाष उद्यान, दौलत बाग, गुलाब बाग, सुंदर विलास गली, के सी कॉम्प्लेक्स और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
- D3 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक जनकपुरी, गंज, फवारा सर्कल, कबूतरशाला, और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
- D4 :सुबह 09:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक आयशर शोरूम, जयपुर रोड, अजमेर इंटरप्राइजेज, महिंद्रा शोरूम, एमजी शोरूम, लक्ष्मी भोजनालय, भोलेनाथ स्टोन क्रशर सेदरिया, एमजी कॉलोनी, रफीक ट्रॉली, मेडिकल सुपरमार्केट प्लांट, जैन रिसॉर्ट्स और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
- D1 :सुबह 08:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक एफ ब्लॉक, न्यू चंदन नगर, गणेश नगर, तारानगर रोड, अफगानी के पास और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
- D1 :दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक नागपाल पेट्रोल पंप, कृषि उपज मंडी, सूर्य नगर, ब्यावर रोड, दोराई रेलवे स्टेशन, बकरा मंडी, सूफी मस्जिद, हरि ओम प्लास्टिक चंद वाला, काकरिया, अगला काकड़, सोमलपुर पार्टी बालकपुरा, सूर्य नगर, कूका कुक और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
- D1 :दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक विवेकानंद कॉलोनी, साधु बस्ती, पहाड़िया पीर हनुमान जी मंदिर और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। D1 :सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक राजीव नगर, कपिल नगर और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।