
शहर के पुरानी आबादी क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
श्रीगंगानगर शहर के पुरानी आबादी क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला लूट के बाद गला घोंटकर हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतका वार्ड संख्या 8 स्थित 7 नंबर स्कूल के पास अपने घर में अकेली थी
.
जानकारी के अनुसार घटना के समय परिवार के तीन सदस्य किसी कार्यवश घर से बाहर गए हुए थे। घर लौटने पर परिजनों ने द्रोपदी देवी को अचेत अवस्था में पाया, जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को घटना की सूचना गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुरानी आबादी थाना प्रभारी ज्योति अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घर से करीब 15 हजार रुपए नकद, एक सोने का लॉकेट और अन्य आभूषण गायब हैं, जिससे लूट की पुष्टि संभावित हो रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अज्ञात आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार घटना संभवतया दोपहर के किसी समय की हो सकती है, जब मोहल्ले में सन्नाटा था।