Earlier RCA used to live like owner in SMS stadium | पहले SMS स्टेडियम में मालिक की तरह रहता था आरसीए: अब ऑफिस का मासिक किराया 50 हजार, मैच के दिन के हिसाब से 50 हजार से 1 लाख रुपए – Jaipur News

[ad_1]

राजस्थान की क्रिकेट में अब बहुत कुछ बदल गया है। पहले राजस्थान क्रिकेट संघ सवाई मानसिंह स्टेडियम का उपयोग मालिक की तरह करता था। अब आरसीए सिर्फ और सिर्फ किराएदार बनकर रह गया है। पहले आरसीए और राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के बीच लंबी अवधि के लिए एमओयू होत

.

पहले 50 लाख रु. में एक साल का एमओयू होता था

पहले 50 लाख रु. में एक साल का एमओयू होता था। नई सहमति में रणजी ट्रॉफी और सीनियर कैटेगरी के हर मैच के लिए स्पोर्ट्स काउंसिल को 1 लाख प्रतिदिन का देगा। जूनियर कैटेगरी के मैचों के लिए 50 हजार प्रतिदिन देने होंगे। एकेडमी के मैदान के हर दिन के 25 हजार रुपए पर सहमति बनी है।

इस संबंध में गुरुवार को आरसीए एडहॉक कमेटी के संयोजक डीडी कुमावत, सदस्य आशीष तिवाड़ी और स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव राजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में एसएमएस स्टेडियम मैदान और एकेडमी मैदान के उपयोग को लेकर सहमति बनी। इससे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन के अनुसार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

सवाल? क्या IPL के लिए BCCI सहमत होगा यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि बिना आरसीए और स्पोर्ट्स काउंसिल के बीच एमओयू के बीसीसीआई यहां आईपीएल मैच कराने के लिए सहमत होगा। आईपीएल मैच कराने के लिए एमओयू होना आवश्यक है। अगर ऐसा नहीं होता है तो क्या आईपीएल मैच कहीं और शिफ्ट होंगे। क्या आरसीए तब तक अपना खुद का स्टेडियम बनाने में सफल होगा।

“जिस दिन मैच होगा, हम उस दिन का किराया स्पोर्ट्स काउंसिल को देंगे। लम्बे समय के लिए एमओयू का क्या मतलब। मुश्किल से 25-30 दिन मैच होंगे और एमओयू में हमें लम्बे समय के लिए करार करना पड़ता है। इससे आरसीए का ही नुकसान है।” -डीडी कुमावत, कन्वीनर, आरसीए एडहॉक कमेटी

[ad_2]

Source link