District level forest festival organized in Pali | पाली में जिलास्तरीय वन महोत्सव आयोजित: मंत्री खर्रा के नेतृत्व में लगाए गए 2 हजार पौधे, बताया पौधरोपण का महत्व – Pali (Marwar) News


मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भांवरी गांव में आयोजित जिलास्तरीय वन महोत्सव में पौधरोपण करते हुए मंत्री झाबरसिंह खर्रा व अन्य।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 76वें जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हरियाली तीज पर रविवार को पाली के निकट भांवरी गांव में किया गया। जिसमें जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा की मौजूदगी मे

.

भांवरी गांव में आयोजित जिलास्तरीय प्रोग्राम को संबोधित करते हुए मंत्री खर्रा।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री खर्रा ने जिला वृक्ष नीम का पेड़ लगाकर कार्यक्रम शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री खर्रा, प्रभारी सचिव अश्विनी भगत, जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, सीईओ मुकेश चौधरी, प्रधान मोहिनी देवी ने यहां पौधारोपण किया व सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिचवाएं। जिला प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में ग्रामीणों व बच्चों को संबोधित करते हुए वृक्षारोपण की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि हमें प्रण लेकर एक-एक पेड़ माता-पिता के नाम से लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने पिछले अभियान की तुलनात्मक आकलन करते हुए गत वर्ष में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगाए गए लगभग 70 प्रतिशत पौधे वृक्ष के रूप में आगे बढ़ने के लिए प्रगति पर है।

भांवरी गांव में आयोजित जिलास्तरीय प्रोग्राम में मंचासीन अतिथि।

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों से अपने माता-पिता को पौधे लगाने व वृक्षों का महत्व बताने को कहते हुए उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से पर्यावरण की व्याप्त प्रदूषण, तापमान को कम करने में सहायक होते है। उन्होंने बच्चों को अपनी भावी आगामी पीढी को संतुलित वातावरण प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी सार-सम्भाल के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम बाद जिला प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री की मन की बात प्रसारण को सुना। इसके बाद स्वागत कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री प्रभारी सचिव, जिला कलेक्टर का स्थानीय स्कूल की बालिकाओं द्वारा तिलक लगा कर स्वागत किया गया वन विभाग पाली द्वारा साफ पहना कर तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर बजरंग सिंह, डीएफओ बाला मुरुगन, ग्राम पंचायत प्रशासक सुनीता त्रिवेदी, मोहनलाल सायरचंद चेरेटिबल ट्रस्ट के गौतम कवाड, हर्षवर्धन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, समाजसेवी पुखराज पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, नागरिक, ग्रामीण व विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भांवरी गांव में आयोजित जिलास्तरीय प्रोग्राम में फोटो क्लिक करवाते हुए मंत्री खर्रा व प्रभारी सचिव अश्विनी भगत।

भांवरी गांव में आयोजित जिलास्तरीय प्रोग्राम में फोटो क्लिक करवाते हुए जिला कलेक्टर, एसपी व एएसपी।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security