
तालाब में तैरता मृतक युवक का शव।
अजमेर के निकट तबीजी में 2 दिन से लापता एक युवक का शव शनिवार शाम मॉडल तालाब में तैरता मिला। सूचना पर पहुंची मांगलियावास पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक का शव तालाब से निकलवा कर अजमेर जेएलएन हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। जहां उसका रविवार को पोस्
.
तबीजी निवासी 35 वर्षीय करण पुत्र पन्नालाल जेवलिया (जाट) का शव शनिवार शाम ग्राम पंचायत के पिछवाड़े स्थित मॉडल तालाब में तैरता मिला। तालाब में अज्ञात युवक का शव तैरते पाए जाने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच राजेंद्र गैना को दी। उन्होंने सराधना पुलिस चौकी को इतल्ला दी। सूचना पाकर सराधना चौकी से एएसआई गोपाराम, कांस्टेबल सुरेश मौके पर पहुंचे।
तालाब में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना मिलते तबीजी में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर जमा भीड़ के दौरान मृतक के भाई दिलीप ने पहुंचकर उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की। वह बीते 2 दिन से लापता था। वह बेलदारी तथा आईओसी प्लांट में मजदूरी कर अपने घर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे।
शव दो दिन पुराना होने से बदबु मारने लगा गया। वही उसका चेहरा जलीय जंतुओं ने नोंच खाया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसका शव तालाब से निकलवाकर अजमेर जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। जहां रविवार को उसका पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौपा जाएगा।