Completion of Assistant Book-keeper Training | असिस्टेंट बुक-कीपर प्रशिक्षण का समापन – Sirohi News



ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) सिरोही में आयोजित 38 दिवसीय असिस्टेंट बुक-कीपर प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन किया गया। 24 युवक-युवतियों ने भाग लिया, जिन्हें प्रमाण-पत्र दिए गए। ।

.

समापन समारोह में आरसेटी निदेशक सवाराम मीणा ने प्रशिक्षणार्थियों को कार्य कुशलता के बारे मे जानकारी दी। आरसेटी के अनुदेशक पपीया मीणा ने प्रशिक्षण के बाद फॉलोअप व आरसेटी सिरोही में विजिट करने पर भविष्य में भी मदद करने के लिए आश्वस्त किया।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security