
धौलपुर कलेक्टर ने टीबी मरीजों को दी निशुल्क पोषण किट।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत धौलपुर में विशेष निक्षय पोषण किट वितरण अभियान शुरू हुआ है। यह अभियान 27 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पंजीकृत टीबी मरीजों को पोषण किट देकर अभियान का शु
.
इस अवसर पर मनीष गोयल मोर मुकुट मिष्ठान भंडार धौलपुर ने 51 टीबी मरीजों को गोद लिया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जिले में कुल 253 पोषण किट वितरित की गईं।
जिला कलेक्टर और सीएमएचओ ने सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और जिले के अन्य विभागों व जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया। उन्होंने सभी से टीबी मरीजों के निक्षय मित्र बनकर पोषण किट वितरण में सहभागिता करने का अनुरोध किया।
सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीणा ने बताया कि सही पोषण से मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इससे टीबी की बीमारी में तेजी से रिकवरी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों पर समाजसेवियों और भामाशाहों के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने सभी भामाशाहों से आग्रह किया है कि वे प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि भामाशाह निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लें और उन्हें पोषण किट प्रदान करें। इससे मरीजों को इलाज के साथ-साथ पोषण भी मिल सकेगा। कार्यक्रम में डीटीओ डॉ. गोविंद सिंह और उनकी टीम भी उपस्थित रही।