
प्रदेश के कई जिलों में आगामी 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट है। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सोमवार और मंगलवार का कक्षा 1 से 12 वी तक सरकारी, प्राइवेट और आंगनबाड़ी केंद्रों की बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है। हालांकि आदेश के तहत टीचर स्कूल जाएंगे। उनक
.
पीआरओ अपूर्व शर्मा ने बताया- जिले में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर भी टोंक जिले में 28 और 29 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट है। इससे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाने वाले छोटे बच्चों को कोई नुकसान ना हो जाए, इसे ध्यान में रखते हुए दो दिन सोमवार और मंगलवार(28 और 29 जुलाई) की जिले की सभी सरकारी और गैर सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूलों में और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की छुट्टी रहेगी। इस अवधि में सरकारी या निजी स्कूल में कोई टीचर बच्चों पढ़ाता पाया गया] तो उसके खिलाफ को कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आदेश से जिले के करीब दो लाख स्कूली बच्चों को स्कूल जाने से दो दिन राहत मिलेगी।