Change in station of trains running via Sikar | सीकर के रास्ते वाली ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव: जयपुर जंक्शन की बजाय ढेहर का बालाजी स्टेशन से संचालित होगी, 1 महीने तक रहेगा बदलाव – Sikar News


सीकर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जयपुर रेलवे स्टेशन पर री डवलपमेंट कार्य जारी है। यहां एयर कॉनकोर्स के फेज 1 और 2 का काम जारी है। इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट और स्टेशन में बदलाव किया है। इनमें सीकर के रास्ते चलने वाली चार ट्रेन शामिल है। जिनकी स्टार्टिंग और एंडिंग अब जयपुर

.

  • गाड़ी संख्या 74861 जयपुर-चूरू ट्रेन 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक जयपुर स्टेशन की बजाय ढेहर का बालाजी स्टेशन से रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक श्रीगंगानगर से रवाना होकर ढेहर का बालाजी तक संचालित होगी।
  • गाड़ी संख्या 04706,जयपुर- श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक जयपुर स्टेशन की बजाय ढेहर का बालाजी स्टेशन से रवाना होगी।
  • गाड़ी संख्या 04801,सीकर-जयपुर स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक सीकर से रवाना होकर ढेहर का बालाजी तक ही संचालित होगी।



Source link