
जयपुर के प्रतापनगर इलाके में महाराणा प्रताप सर्किल के पास शनिवार रात करीब 9 बजे स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर मारने के बाद भी बेकाबू स्कॉर्पियो नहीं रुकी और सर्विस लाइन में डिवाइडर से जा टकराई।
.
दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने बताया- स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर हो गई थी। इसके बाद कार चालक भाग गया और लोगों ने कार में आग लगा दी। घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया है। फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है।
प्रताप नगर थानाधिकारी मनोज बैरवाल ने बताया कि मौके पर जमा भीड़ को हटा रास्ता खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।