An innocent 9th class student hanged herself in a government hostel | सरकारी हॉस्टल में 9वीं क्लास की मासूम ने लगाया फंदा: लंच में खाना खाने गई थी छात्रावास, सुसाइड कारणों का नहीं लगा पता – Barmer News


स्कूल से लंच में हॉस्टल गई 9वीं क्लास की मासूम ने रूम में चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वापस स्कूल नहीं लौटने पर हॉस्टल क्लासमेट को हॉस्टल देखने के लिए भेजा तो रूम में नाबालिग फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। घटना बाड़मेर जिले चौहटन थाना

.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस के अनुसार दरूड़ा निवासी धर्मी (14) पुत्री पनाराम मॉडल स्कूल चौहटन में पढ़ती है। वहीं पास में बने हॉस्टल कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में रहती थी। बुधवार को सुबह स्कूल गई थी। लंच के समय अन्य बच्चियों के साथ हॉस्टल में गई। लंच खत्म होने के बाद सभी बच्चियां हॉस्टल पहुंच गई। लेकिन धर्मी स्कूली नहीं पहुंची। तब टीचर ने उसकी क्लासमेट को धर्मी को बुलाकर लाने का कहा। तब रूम में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। तब भागकर टीचर व वार्डन को बताया। आनन-फानन में वार्डन और स्टाफ बच्ची को चौहटन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया।

पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। दोपहर करीब 3 बजे परिजन हॉस्पिटल मॉर्च्युरी पहुंचे। परिजन पुलिस के साथ हॉस्टल भी जाकर हालात देखे। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ। मासूम ने एक चुन्नी छोटी होने के कारण दोनों चुन्नी को बांधकर फंदा लगाया था।

तीन दिन पहले ही आई थी हॉस्टल

मिली जानकारी के अनुसार मृतका तीन दिन पहले मॉडल स्कूल 9वीं क्लास में एडमिशन हुआ। स्कूल पास स्थित कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में रह रही थी। स्कूल व हॉस्टल के बीच 50 मीटर की दूरी है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security