
रिसाव रोकने के लिए प्रयास करते ग्रामीण
नसीराबाद नगर पालिका क्षेत्र के अधीन बूबानिया गांव के तालाब की पाल मिट्टी खिसक जाने से मामूली क्षतिग्रस्त हो गई। पाल से पानी का रिसाव शुरू होने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही नगरपालिका प्रशासन ने मौके पर पंहुचकर ग्रामीणों की सह
.
तालाब की पाल सेबहता पानी
जानकारी के अनुसार बूबानिया गांव के तालाब की चादर चलने के बाद उसकी पाल में रिसाव हो गया। रिसाव की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी पिंटूलाल जाट मौके पर पंहुचे और नगरपालिका कर्मचारियों और ग्रामीणों की सहायता से रिसाव को रोकने के लिए उसकी मरम्मत के लिए मिट्टी से भरे कट्टे रखने और पत्थर लगाने का कार्य शुरू किया गया। जिससे कि पाल और अधिक क्षतिग्रस्त ना हो।
पालिका अधिशाषी अधिकारी पिंटूलाल जाट ने बताया कि तालाब के पूरा भरने और उसकी चादर चलने से मिट्टी के खिसक जाने से पाल मामूली रूप से क्षतिगस्त हो गई थी जिससे उसमें रिसाव शुरू हो गया था। जिसे रोकने हेतु कर्मचारियों एवं ग्रामीणों के सहयोग से मिट्टी के कट्टे और पत्थर आदि लगवाए जा रहे है और वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।
(इनपुट सुधीर मित्तल और रियाज अहमद)
पढें ये खबर भी….
RBSE 10वीं-12वीं स्टूडेन्ट्स आज से भरे एग्जाम फार्म:बिना लेटफीस 23 अगस्त लास्ट डेट, जानिए-कितनी होगी फीस, कैसे करें आवेदन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथियां घोषित कर दी है। परीक्षा के लिए आज यानी 24 जुलाई से आवेदन ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें CLICK