
दौसा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
दौसा जिले की सलेमपुर थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एसपी सागर राणा के निर्देशन और डिप्टी एसपी मनोहरलाल मीणा के सुपरविजन में थाना इंचार्ज पांचूराम की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि
.
पुलिस ने घेराबंदी कर कुंजीलाल मीणा निवासी खण्डीप थाना वजीरपुर सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया है। जिसकी गिरफ्तारी पर सवाईमाधोपुर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। वह वजीरपुर थाने का हिस्ट्रशीटर भी है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है कि वह वजीरपुर से सलेमपुर क्षेत्र में किस उद्देश्य से आया था। जिसे सवाईमाधोपुर पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल धीरज और बंटी की विशेष भूमिका रही।