535 out of 750 shops will be auctioned, 215 will be allotted on the spot | हरियाली अमावस्या मेला: 750 में 535 दुकानें‎ नीलाम, 215 मौके पर ही आवंटित कर दी जाएंगी – Udaipur News



शहर में हरियाली अमावस्या‎ का मेला 24 व 25 अगस्त को भरेगा। इस बार के मेले से नगर निगम ने ‎‎सर्वाधिक राजस्व प्राप्ति का रिकॉर्ड भी ‎‎बनाया है। मेले में लगने वाली दुकानों के लिए सहेलियों की बाड़ी में दो दिन नीलामी प्रक्रिया चली। इससे निगम को 18.15 लाख‎

.

निगम ने पिछले साल 855 में 550 दुकानों की नीलामी की थी। इससे 15 लाख रुपए राजस्व मिला था। इस बार कम दुकानें होने के बावजूद 3.15 लाख रुपए ज्यादा राजस्व हासिल हुआ है। मंगलवार को निगम ने 142 दुकानों की नीलामी की। इससे 3 लाख 80 हजार 300 रुपए की आय हुई। सोमवार को 393 दुकानों की नीलामी से 13 लाख 18 हजार 900 रुपए मिले थे। दुकानों की नीलामी से 16 लाख 99 हजार 200 रुपए मिले, बाकी झूलों की नीलामी से। नीलामी के दौरान राजस्व निरीक्षक विजय जैन, मोहित अग्निहोत्री, कार्यालय सहायक प्रदीप वैष्णव और घनश्याम मेनारिया मौजूद रहे। दुकानें सहेलियों की बाड़ी, फतहसागर पाल, बिग बाजार रोड, नीलकंठ महादेव रोड और यूडीए पुलिया पर अस्थायी रूप से दो दिन तक लगेंगी।



Source link