
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत 76वां वन महोत्सव बड़े उत्साह और पर्यावरणीय संकल्पों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुस्तला के गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी में किया गया। जिसमें अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा
.
नागरिकों से एक पेड़ लगाने की अपील
इस दौरान अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी उपस्थितजनों ने एक स्वर में जिले के प्रत्येक नागरिक से “एक पेड़ माँ के नाम” लगाकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में संबोधित करते प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक।
अतिथियों ने किया संबोधित
प्रभारी सचिव पृष्ठी ने अपने संबोधन में कहा कि अरावली की पहाड़ियों में बसे रणथंभौर जैसे जैविक विविधता वाले क्षेत्रों में अधिकाधिक वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संतुलन बनाएगा, बल्कि वर्षाकाल में जल संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थलों और विद्यालय परिसरों में वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने की बात कही।वहीं प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रणथंभौर जैसी जैव विविधता से भरपूर भूमि को देखने देश-विदेश से पर्यटक आते हैं, इसलिए यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इस प्राकृतिक धरोहर की रक्षा करें। उन्होंने सभी को वृक्षारोपण के साथ प्रकृति संरक्षण का संकल्प लेने को प्रेरित किया। इसी के साथ ही कार्यक्रम को खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में उपवन संरक्षक सुनील कुमार ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आमजन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक, प्रभारी सचिव देवाशीष पृष्ठी , खण्डार विधायक जितेंद्र गोठवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह, जिला कलेक्टर काना राम, SP अनिल कुमार बेनीवाल, सीईओ गौरव बुडानिया, DFO सामाजिक वानिकी सुनील कुमार, DFO रामानंद भाकर और खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लिया।