जिले के नया राजपुरा गांव स्थित सरकारी स्कूल में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जैसे ही छात्र-छात्राएं रोज की तरह पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंचे, उसी दौरान तीन कक्षा कक्षों की छत से अचानक प्लास्टर गिरने लगा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ। जैसे ही प्लास्टर गिरा, स्कूल में मौजूद शिक्षकों ने तत्काल बच्चों को कक्षा से बाहर निकाल लिया, जिससे अनहोनी टल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्होंने लापरवाही के विरोध में स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्कूल भवन की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक वे पढ़ाई नहीं होने देंगे। उनका आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते बच्चे खतरे में हैं और समय रहते मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: झालावाड़ स्कूल हादसे पर शिक्षा विभाग का कड़ा कदम, जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई अफसर निलंबित
बता दें कि एक दिन पहले ही जिले वल्लभनगर क्षेत्र के रूपहेली गांव के सरकारी स्कूल में भी एक बड़ा हादसा टल गया था। वहां भी जर्जर भवन का एक हिस्सा ढह गया था। सौभाग्य से रविवार की छुट्टी होने के कारण स्कूल में बच्चे मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।