School Building Collapses In Udaipur Vallabhnagar Tragedy Averted Due To Holiday – Amar Ujala Hindi News Live


उदयपुर जिले के वल्लभनगर ब्लॉक के रूपावली गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत अचानक ढह गई। गनीमत रही कि रविवार को अवकाश होने के कारण स्कूल में बच्चे मौजूद नहीं थे, नहीं तो यह हादसा भी झालावाड़ की घटना जैसा दर्दनाक साबित हो सकता था।

ये भी पढ़ें: सात बच्चों की मौत, स्वागत पर घिरे शिक्षा मंत्री, स्कूल हादसे की वजह बताई; तस्वीरें

ग्रामीणों के अनुसार, यह इमारत लंबे समय से खस्ताहाल थी। स्कूल की दीवारों में दरारें थीं और छत भी कमजोर हो चुकी थी। कई बार स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को ही उन्होंने स्कूल की खस्ता हालत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

ये भी पढ़ें: महीने में सिर्फ 25 पैसे कमाता है यह व्यक्ति, साल की आय तीन रुपये, मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा

रविवार सुबह जैसे ही भवन का एक हिस्सा भरभराकर गिरा, गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी शिक्षा विभाग और प्रशासन को दी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर, अब भी ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों की मांग है कि स्कूल की बिल्डिंग को तुरंत नया बनाया जाए। साथ ही, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में किसी बच्चे की जान जोखिम में न पड़े।

ये भी पढ़ें: लंबा सियासी अनुभव, संघ और PM मोदी के करीबी, जाति समीकरण में भी फिट; ये नेता होगा नया उपराष्ट्रपति?



Source link