Udaipur News: Villagers Surrounded Baghpura Police Station In Udaipur – Amar Ujala Hindi News Live


उदयपुर में झाड़ोल क्षेत्र के बाघपुरा थाना क्षेत्र में अपराधों के बढ़ते ग्राफ और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर शनिवार शाम ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों ग्रामीणों ने बाघपुरा थाने का घेराव कर थानेदार को हटाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि इलाके में लगातार चोरी, मारपीट, महिलाओं से दुर्व्यवहार जैसे संगीन अपराध हो रहे हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे आमजन में भय का माहौल है और पुलिस पर विश्वास खत्म हो रहा है।

Trending Videos

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि थाने में बैठे अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते और कई बार तो पीड़ितों को टरका दिया जाता है। पुलिस की इसी लापरवाह कार्यशैली के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे खुलेआम घूम रहे हैं। लोगों का आरोप था कि कुछ मामलों में तो पुलिस अपराधियों को परोक्ष रूप से संरक्षण दे रही है।

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन ‘खुलासा’ के तहत सात आरोपी गिरफ्तार; नकदी, सोना-चांदी, डॉलर और इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने थाने के बाहर नारेबाजी की और थानेदार को तत्काल हटाने की मांग पर अड़े रहे। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे तक चला यह घेराव पुलिस की समझाइश के बाद शांत हुआ, लेकिन ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि अगर पुलिस प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए और थानेदार को नहीं हटाया, तो वे सोमवार से बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे। फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन ग्रामीणों की चेतावनी से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।



Source link