
राजस्थान के उदयपुर में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की सतर्कता एक बार फिर रंग लाई है। मंगलवार देर रात हिरणमगरी थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया, जो पहले भी डोडा चूरा की बड़ी खेप के साथ पकड़ा जा चुका है और इस बार फिर से मादक पदार्थों की डील करने जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपी भजनलाल विश्नोई (21) जालौर जिले के खारा (करड़ा) गांव का रहने वाला है। वह चोरी की क्रेटा कार में सवार होकर मंदसौर की ओर जा रहा था, जहां उसे बड़े तस्करों से दो क्विंटल डोडा चूरा खरीदना था। पुलिस को उसकी गतिविधियों की सूचना पहले से मिल चुकी थी, ऐसे में पुलिस ने नाकेबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोका तो तलाशी में पुलिस के हाथ चौंकाने वाले सुराग लगे।
पुलिस ने कार से एक अवैध पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, 5,43,500 रुपये नकद और 12 फर्जी नंबर प्लेटें बरामद कीं। जांच में यह भी सामने आया कि जिस वाहन से ये माल बरामद हुआ है उसे किसी और राज्य से चुराया गया था। आरोपी के मोबाइल फोन से भी तस्करी से जुड़े कई सबूत मिले हैं, जिनमें डोडा चूरा के पैकेट्स की तस्वीरें और सौदे की बातचीत शामिल थी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: थप्पड़ कांड पर नरेश मीणा ने जताया अफसोस, जेल से बाहर आते ही बोले- समरावता को समृद्ध बनाएंगे
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि भजनलाल कोई नया अपराधी नहीं है। वह पहले भी 121 क्विंटल डोडाचूरा के साथ पकड़ा जा चुका है और उसके खिलाफ जालौर जिले में पुलिस पर जानलेवा हमले, वाहन चोरी और लूट के गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी।
इस सफल कार्रवाई को एसपी योगेश के निर्देश पर एएसपी उमेश ओझा, डीएसपी छगन राजपुरोहित, थानाधिकारी भरत योगी और डीएसटी प्रभारी श्यामसिंह रत्नू के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किस नेटवर्क से जुड़ा था, उसकी सप्लाई चेन क्या थी और वह किन लोगों के संपर्क में था।