उदयपुर के गोगुंदा इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने टोल नाके पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर की एक संदिग्ध गाड़ी को रोककर पूछताछ की जिसमें चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। जांच के दौरान गाड़ी से करीब 1100 किलो चांदी मिलने की जानकारी सामने आई है।
पुलिस ने गाड़ी में सवार चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने चांदी को अहमदाबाद से जयपुर ले जाना बताया है लेकिन दस्तावेज स्पष्ट नहीं होने से पुलिस ने मामला संदिग्ध माना है।
ये भी पढ़ें: Sikar News: खाटूश्यामजी से लौट रहे श्रद्धालुओं से मारपीट, वाहन चालक ने किराए के विवाद में महिलाओं को पीटा
घटना की जानकारी मिलने पर इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को सूचित किया गया। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम मौके पर गोगुंदा पहुंची और जांच शुरू की। अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया है और दोनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक तौर पर मामला टैक्स चोरी से जुड़ा हो सकता है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।