Udaipur News: Rain Water Filled In Boyana Railway Underbridge, School Bus Stuck, Life Of 15 Children In Danger – Amar Ujala Hindi News Live


जिले की मावली तहसील के बोयणा गांव में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब बारिश के चलते रेलवे अंडरब्रिज में हुए जलभराव के बीच स्कूली बच्चों से भरी बस फंस गई। आनंद विद्या भारती स्कूल, डबोक नांदवेल की यह बस नियमित रूप से बच्चों को स्कूल ले जा रही थी, लेकिन जैसे ही वह बोयणा रेलवे अंडरब्रिज से गुजरने लगी अचानक पानी में फंस गई। बस में मौजूद 15 स्कूली बच्चों की जान कुछ समय के लिए सांसत में आ गई।

Trending Videos

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंडरब्रिज में बारिश का पानी 5 फीट तक भरा हुआ था, जिससे बस का इंजन बीच में बंद हो गया और वाहन पूरी तरह से पानी में अटक गया। मौके पर ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बच्चों को बाहर निकालने में मदद की और एक बड़ा हादसा टल गया।

ये भी पढ़ें: Bikaner News: भीषण सड़क हादसे में तीन नर्सिंग स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। बारिश होते ही यह अंडरब्रिज तालाब में तब्दील हो जाता है। बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन द्वारा अब तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। लोगों का आरोप है कि न तो जलनिकासी की व्यवस्था की गई है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। पिछले कई वर्षों से इस अंडरब्रिज में पानी भरने की समस्या बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे हुए है। बच्चों की जान जोखिम में डालकर स्कूल बसें हर दिन इस मार्ग से गुजरती हैं, जबकि विकल्प के तौर पर कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं दिया गया है। इस घटना के बाद बच्चों और उनके परिजनों में गहरा डर बैठ गया है। कई अभिभावकों ने मांग की है कि जब तक अंडरब्रिज की समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक स्कूली बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया जाए।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security