Udaipur: Person Commits Suicide By Consuming Poison Serious Allegations Against Family Members In Suicide Note – Amar Ujala Hindi News Live


उदयपुर जिले के गोगुंदा कस्बे में पारिवारिक विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। मानसिक तनाव और परिजनों की कथित प्रताड़ना से त्रस्त होकर एक व्यक्ति ने आत्मघाती कदम उठाते हुए सल्फास की गोलियां खा लीं, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान हीरालाल प्रजापत के रूप में हुई है, जो गोगुंदा में दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

 

घटना उस समय सामने आई जब हीरालाल ने अपनी दुकान में जहर की गोलियां खा लीं। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे गोगुंदा अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद हीरालाल को बचाया नहीं जा सका और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- Bundi: यमन में भारतीय महिला को फांसी से बचाने की गुहार, कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति सचिवालय में दायर की याचिका

 

अस्पताल में चिल्लाते हुए बताई अपनी पीड़ा

इलाज के दौरान हीरालाल ने अस्पताल में अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए। चश्मदीदों के अनुसार, वह बार-बार यही कहता रहा कि मैं अब और सह नहीं सकता… परिवार ने मेरी जिंदगी नर्क बना दी है। मृतक ने बताया कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव और पारिवारिक प्रताड़ना झेल रहा था और इसी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

 

दुकान से मिला सुसाइड नोट, परिजनों पर लगाए आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और दुकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक कॉपी में हाथ से लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें हीरालाल ने अपनी मां, भाई, बहन सहित अन्य परिजनों के नाम लिखते हुए उन्हें आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें- Jaipur News: 110 साल बाद फिर से ऐतिहासिक जयपुर की ज्यौणार का आयोजन, 50 हजार लोगों के लिए बना दाल-बाटी-चूरमा

 

पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच जारी

मृतक के पुत्र विनोद प्रजापत की ओर से गोगुंदा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी श्याम सिंह चारण का कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अभी यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हीरालाल किन परिस्थितियों में मानसिक रूप से इतना टूट गया कि उसने आत्महत्या जैसा कठोर निर्णय लिया। फिलहाल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।



Source link