
उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के विरोध में उनकी पत्नी जशोदा साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भावुक पत्र लिखा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है और फिल्म को रिलीज कराने की गुहार लगाई है।
जशोदा साहू ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे पति की हत्या पर बनी फिल्म को मुस्लिम संगठनों और उनके वकील कपिल सिब्बल ने अदालत में रुकवा दिया है। मैंने खुद फिल्म देखी है, उसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह तो मेरे पति की हत्या की कहानी है।
उन्होंने सवाल उठाया कि तीन साल पहले मेरे पति की हत्या कर दी गई और अब उनके हत्यारों का पक्ष लेने वाले लोग कोर्ट में फिल्म पर रोक लगाने जा रहे हैं। कपिल सिब्बल कह रहे हैं कि जो हुआ उसे फिल्म में दिखा भी नहीं सकते। क्या अब सच्चाई भी नहीं दिखाई जा सकती?
जशोदा ने आगे लिखा कि मेरे बच्चे बता रहे हैं कि अब इस फिल्म पर मोदी सरकार का फैसला होगा। आपको तो पता है कि हमारे साथ कितना गलत हुआ है। आपसे निवेदन है कि इस फिल्म को रिलीज करवाइए ताकि पूरी दुनिया को सच पता चल सके। मैं अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली आकर आपसे मिलना चाहती हूं, कृपया समय दीजिए।
बता दें कि कोर्ट ने पहले इस फिल्म में कई कट लगाने की बात कही थी। उसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए फिल्म पर रोक लगा दी है। यह मामला अब राजनीतिक और कानूनी रूप से और अधिक संवेदनशील होता जा रहा है।