Udaipur: Police Busted A Gang Involved In Serial Thefts In Temples And Arrested Six Accused – Amar Ujala Hindi News Live


उदयपुर शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए एक सक्रिय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मंदिरों से चुराए गए पीतल के तीन कलश बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कुल 13 स्थानों पर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है, जिनमें से 8 मंदिर शामिल हैं।

मामले की शुरुआत सेक्टर 11 स्थित भारत सिंह भेरूजी मंदिर से हुई, जहां पुजारी गोपाल वसीटा ने मंदिर से कलश चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने विशेष टीम का गठन किया और मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए।

पढ़ें:  ‘गहलोत जी की बात को उनकी खुद की पार्टी गंभीरता से नहीं लेती’, देवनानी ने कसा तंज; जानें क्या कुछ कहा

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक उदियापोल क्षेत्र में चोरी किए गए कलशों को गुजरात ले जाकर बेचने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सभी संदिग्धों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से मंदिरों से चुराए गए तीन कलश बरामद हुए।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित मंदिरों और अन्य स्थानों से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और इन सामानों को गुजरात में बेचने की योजना थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है ताकि अन्य चोरियों का भी खुलासा किया जा सके और चोरी के शेष सामान की बरामदगी की जा सके।



Source link

x  Powerful Protection for WordPress, from Shield Security
This Site Is Protected By
Shield Security